Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध को आज आठ दिन हो चुके हैं। शनिवार 7 अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास ने इजरायल की सीमाओं में घुसकर कत्लेआम किया था। इस दौरान उन्होंने बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। उनके सामने जो आता गया वह उसे मौत के घाट उतारते गए। हमास के आतंकियों की क्रूरता के खौफनाक किस्से अब बाहर आ रहे हैं। इन्हीं में एक से एक वीडियो उस म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान का भी सामने आया, जहां आतंकियों ने भीषण कत्लेआम किया था। https://twitter.com/i/status/1712851052561645796 इजरायली डिफेंस फ़ोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ आतंकी बंदूकों से म्यूजिक फेस्टिवल परिसर में लगे रखे बाथरूम पर गोलियां बरसा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी हमले से बचने के लिए इनमें कई लोग छुप गए थे। लेकिन शायद उन्हें मालूम नहीं था कि आतंकी उन्हें यहां भी मौत के घाट उतार देंगे।]]>