- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहित की बात न करके सिर्फ झूठ का पुलिंदा रखा जनमानस के सामने
- प्रधानमंत्री ने कहा देव भूमि उत्तराखंड से मेरा गहरा नाता लेकिन उत्तराखंड वासियों को क्या मिला
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऋषिकेश के भाषण को झूठ का पुलिंदा बताया ।
प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखंड से बरसों पुराना नाता होने की बात कही लेकिन प्रधानमंत्री जी आप भूल गए कि यह वही उत्तराखंड है जहां लगातार आपदा ग्रस्त क्षेत्र है लेकिन आज भी आपदा राहत राशि के मानकों में केंद्र सरकार द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया ।
यह वही क्षेत्र है जहां 65% भूभाग के लगभग जल,जंगल ओर नदियां है और लोग इन्हीं जंगलों के बीच में निवास करते हैं लेकिन उन्हें जल जंगल जमीन पर का हक नहीं दिया गया और ना ही उन्हें केंद्रीय ओबीसी की सूची में लाया गया है ।
यह वही उत्तराखंड है जहां सबसे ज्यादा बिजली पैदा होती है और यहाँ के जनमानस के लिए सबसे महंगे दाम पर बिजली मिलती है ।
यह वही उत्तराखंड है जहां देश में औसतन 79 प्रतिशत शिक्षित हैं और सबसे ज्यादा बेरोजगारी है यह वही उत्तराखंड है जहां हाकम सिंह सरीके नकल माफिया नौकरी बेचने वाले भाजपा के सदस्य हैं और यहां का बेरोजगार नौजवान दर-दर की ठोकर खा रहा है।
यह वही उत्तराखंड है जहां बिगत 1 वर्ष में लगभग 1000 महिलाओं के साथ छेड़खानी हत्या बलात्कार जैसी घटना हुई है और बेटियों के साथ जघन्य अपराध हुए हैं अंकिता भंडारी हत्याकांड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
यह वही उत्तराखंड है जहां सबसे ज्यादा गरीबी है और गरीब विकलांग विधवा वृद्धा को मात्र ₹1500 पेंशन इस महंगाई में दी जाती है और गरीबों को मात्र 5 किलो चावल और 5 किलो राशन के जंजाल में उड़ैल कर अपना पेट का गुजारा करना पड़ता है जबकि महंगाई आज सातवें आसमान पर है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी ने बढ़ती हुई महंगाई पर एक भी शब्द नहीं बोला 2 करोड़ बेरोजगार नौजवान को प्रत्येक वर्ष रोजगार देने की बात कही थी और अभी वह सिर्फ स्टार्टअप पर ही टिके हुए हैं उन्होंने कहा कि इस प्रदेश की 1 लाख बेटियों को स्टार्टअप योजना से लाभान्वित होने की बात कही लेकिन उन्हीं बेटियों में से एक अंकिता भंडारी की याद नहीं आई जो अपने परिवार का भरण पोषण के लिए एक रेस्टोरेंट में काम करती थी और भाजपा रूपी राक्षसों ने उसे भाजपा के नेताओं द्वारा अपनी हवस का शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया लोग यह भी याद रखेंगे उन्होंने कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जल जीवन मिशन योजना का जिक्र किया लेकिन वह यह भूल गए की हिंदुस्तान का या दूसरा सबसे बड़ा घोटाला है जिसमें बिना पानी आए लोगों को हजारों के बिल दिए जा रहे हैं।
लोग मतदान करने से पहले गैस सिलेंडर को भी प्रणाम करेंगे जो इन बिगत 10 वर्षों में तीन गुना बड़ा है।