कानपुर से एक अजीब मामला सामने आया है जहां एक लड़की ने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताते हुए एक कॉन्स्टेबल से लव मैरिज की। दरअसल उसने फेसबुक के जरिए कॉन्स्टेबल जितेंद्र गौतम से दोस्ती की। उस महिला ने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताकर उससे लव मैरिज की। जब उसका राज खुलने लगा तो उसने कॉन्स्टेबल को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की भी धमकी दी। फजलगंज थाने कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात जितेंद्र गौतम ने बताया कि, ‘2021 में फेसबुक पर उसकी शिवांगी सिसौदिया नाम की एक लड़की से मुलाकात हुई। शिवांगी ने उसे खुद को एक इनकम टैक्स ऑफिसर बताया। इसके बाद वो मिलने लगे। जब दोनों के बीच जान-पहचान अच्छी हो गई तब उस महिला ने जितेंद्र के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद दोनों ने 10 फरवरी 2021 में शादी कर ली।
कुछ समय बाद जितेंद्र को उस पर शक होने लगा क्योंकि वह ऑफिस नहीं जाती थी। इसके कुछ ही दिनों बाद कॉन्स्टेबल जितेंद्र के हाथ में एक आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड लगा जिससे पता चला कि उस महिला का नाम शिवांगी नहीं बल्कि सविता है। जितेंद्र को फिर यह भी पता चला कि वो कोई इनकम टैक्स ऑफिसर नहीं है और उसने इससे पहले भी 3 शादियां कर रखी हैं।’ कॉन्स्टेबल जितेंद्र को जब और कोई रास्ता नहीं समझ में आया तब उसने यह पूरा मामला अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताते हुए उस महिला के खिलाफ सबूत दिए। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार करने के निर्देष दिया। पुलिस ने उस धोखेबाज दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है।
जितेंद्र ने यह भी बताया कि उस महिला ने उससे कहा कि हम शादी से पहले आधा-आधा पैसा देकर एक एक गाड़ी खरीद लेते हैं। इसके लिए जितेंद्र ने 6.50 लाख रुपये भी दिए। शिवांगी ने शादी के दौरान एक किराए की गाड़ी को मंगाकर उसे दिखा दिया। शादी होते ही उस गाड़ी को मदन नाम का एक शख्स लेकर चला गया जिसे उस महिला ने अपना भाई बताया था। हैरान करने वाली बात यह है कि शादी में उसके साथ जो उसके मां-बाप आए थे, वो भी किराए पर बुलाए गए लोग थे।