मणिपुर में फिर से हालात बिगड़ गए हैं. इंटरनेट सर्विस पर 5 दिन के लिए बैन लगा दिया गया है. 11 अक्टूबर तक राज्य में इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी. राज्य सरकार ने आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी है. इसके मुताबिक 11 अक्टूबर शाम 7 बजकर 45 मिनट कर इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी. बता दें कि पिछले करीब छह महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. बीच में माहौल थोड़ा शांत हुआ था लेकिन बीते कुछ दिनों से यहां फिर से हालात बिगड़ गए हैं. राज्य में अभी भी हिंसक घटनाएं रिपोर्ट की जा रहीं हैं. बता दें कि जातीय समुदाय को लेकर भड़की हिंसा की आग धधक ही रही थी कि बीते दिनों दो छात्रों की हत्या कर दी गई. इसके बाद मणिपुर में हालात फिर से बेकाबू हो गए. दरअसल, पहले ये दोनों लापता हुए थे फिर इनके शव बरामद हुए. इसके बाद से यहां की स्थिति और खराब हो गई है. मणिपुर में तीन मई को भड़की हिंसा के बाद से अब तक 180 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.]]>