बहुचर्चित बैटिंग ऐप महादेव की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है. ईडी के मुताबिक महादेव ऐप को ऑपरेट करने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पाकिस्तान में डी-कंपनी का सहयोग कर रहे थे. जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि डी कंपनी के इशारे पर सौरभ चंद्राकर ने ऐप को संचालित करने के लिए दाऊद इब्राहिम के भाई मुस्तकीम इब्राहिम कासकर के साथ साझेदारी की और इस ऐप को बनाया था.
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया है कि उनकी जांच में 2021 में COVID-19 महामारी के बाद हुई साझेदारी का खुलासा हुआ था. जानकारी ये भी मिली थी कि मुस्तकीम पाकिस्तान में सट्टेबाजी की देखरेख कर रहा है. वह महादेव ऐप को सुरक्षा और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान कर रहा है. पाकिस्तान के खेलॉयर ऐप से सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. इसमें ISI का कनेक्शन भी सामने आया है.