- रगड़ गांव में 16-17 सितंबर की आपदा से हुए नुकसान का आकलन
- सौंदणा गांव के 14 परिवारों के विस्थापन को प्राथमिकता पर किया जा रहा
- चिफल्डी गधेरा पर ब्रिज निर्माण के लिए स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू
- बच्चों और स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान
- क्षेत्रीय विकास समिति की मांगों पर अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश
टिहरी गढ़वाल। राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘सरकार जनता द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने शुक्रवार को तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत रगड़ गांव में जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान जन सामान्य की समस्याओं एवं आपदा प्रभावित क्षेत्रों के निस्तारण पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि 16-17 सितंबर को हुई भारी वर्षा से क्षेत्र में व्यापक क्षति हुई है। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के अनुसार सड़कों, पुलों, संपर्क मार्गों, सुरक्षात्मक दीवारों, बाढ़ सुरक्षा एवं पेयजल लाइनों जैसे आपदा प्रभावित कार्यों को प्राथमिकता पर किया जा रहा है। सौंदणा गांव के 14 परिवारों के विस्थापन की कार्यवाही भी त्वरित की जा रही है, वहीं चिफल्डी गधेरा पर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिलते ही कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को रगड़ गांव की क्षतिग्रस्त कंप्यूटर लैब के लिए प्री-फैब संरचना, जेनरेटर और फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही तहसीलदार को विस्थापित परिवारों के किराए संबंधी प्रस्ताव बनाने, दिव्यांग सुशील की पेंशन प्रक्रिया पूर्ण करने और रगड़ गांव के पूरन सिंह के मकान की सुरक्षा दीवार बनाने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य कैंप में बच्चों की जांच का जायजा लिया गया और स्कूली बच्चों का हेल्थ चेकअप कराने के निर्देश दिए गए।
सोंग बांध प्रभावित एवं विस्थापित विकास समिति ने रगड़ और घुड़साल गांव के बीच पुल निर्माण, क्षेत्र को पर्यटन सर्किट से जोड़ना, मिनी स्वास्थ्य केंद्र खोलना, डॉक्टर और फार्मेसी तैनात करना, सड़क निर्माण, विस्थापित परिवारों के लिए भूमि आवंटन, और आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर विशेष पैकेज देने जैसी मांगें रखीं। जिलाधिकारी ने इन सभी मांगों पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने और प्रभावितों को अवगत कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर राज्य मंत्री संजय नेगी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदनशील है और प्राथमिकता पर सभी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, जिला पंचायत सदस्य भूत्सी सीता मनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीता देवी, डी.डी.ओ मो. असलम, एस.डी.एम मंजू राजपूत, तहसीलदार वीरम सिंह, डी.एस.ओ मनोज डोभाल, ई.ई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, ई.ई पेयजल निगम के.एन. सेमवाल, डी.डी.एम.ओ बृजेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

