✅ आरओ व एआरओ की जिम्मेदारी स्पष्ट, आपत्तियों के निस्तारण में पारदर्शिता के निर्देश
✅ जिला विकास अधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से समझाया स्क्रूटनी का पूरा प्रोटोकॉल
✅ विकास खण्डों से सभी निर्वाचन अधिकारी वर्चुअल बैठक में शामिल
टिहरी गढ़वाल —त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार, 06 जुलाई 2025 को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में स्क्रूटनी प्रक्रिया को लेकर एक अहम वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।
आरओ व एआरओ के कंधों पर स्क्रूटनी की पूरी ज़िम्मेदारी
सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्क्रूटनी प्रक्रिया से संबंधित सभी निर्णय निर्वाचन अधिकारी (RO) और सहायक निर्वाचन अधिकारी (ARO) के विवेकाधिकार में होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी निष्ठा व पारदर्शिता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
उन्होंने यह भी कहा कि आपत्तियां प्राप्त होने की स्थिति में संबंधित पक्ष को उचित समय देकर उनका निस्तारण निर्वाचन नियमों के तहत किया जाए।
प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई स्क्रूटनी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी
जिला विकास अधिकारी ने स्क्रूटनी प्रक्रिया को लेकर एक पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी अधिकारियों को जानकारी दी।
प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए, ताकि किसी भी स्तर पर कोई भ्रम या त्रुटि ना हो।
वर्चुअल माध्यम से सभी विकास खण्डों से जुड़े अधिकारी
इस बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम. खान, सहायक निर्वाचक अधिकारी विजय तिवारी के साथ-साथ सभी विकास खण्डों के RO, ARO एवं निर्वाचन व्यवस्था से जुड़े अधिकारी वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपस्थित रहे।