टिहरी। कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार ने टिहरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए जोर-शोर से प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सोमवार सुबह 9 बजे दूरसंचार कार्यालय से शुरू हुए इस जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने ई ब्लॉक, सी टाइप थर्ड, पुलिस लाइन ए ब्लॉक और सेक्टर 4बी सहित कई क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा।
कुलदीप पंवार ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को अपनी 21 बिंदुओं वाली विकास अपील पत्र और हैंडबिल बांटते हुए कहा, “23 जनवरी 2025 को हाथ के निशान पर मोहर लगाकर मुझे विजयी बनाएं। मैं निष्ठा पूर्वक टिहरी पालिका क्षेत्र की सेवा करूंगा। मेरी विजय आप सभी की विजय होगी।”
प्रचार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दिखाई ताकत
प्रचार के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, जिला प्रवक्ता मुर्तजा बेग, खुशी लाल, गब्बर सिंह रावत, हरीओम भट्ट, वीरेंद्र दत्त और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा रावत सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा, “जनता भाजपा के झूठे वादों और कोरे भाषणों से तंग आ चुकी है। लोगों ने इस बार कांग्रेस को बहुमत देने का मन बना लिया है। कांग्रेस पार्टी विकास की राजनीति करती है, जबकि भाजपा सरकार में केवल भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी हुई है।”
पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि निवर्तमान बोर्ड ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, “इस बार जनता बदलाव चाहती है। हम जनता से किए हर वादे को पूरा करेंगे और टिहरी को एक आदर्श नगर पालिका बनाएंगे।”
भारी मतों से जीत का दावा
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार नगर निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस के पक्ष में भारी मतों से मतदान करेगी। प्रचार अभियान में महिला कांग्रेस की अनीता शाह, पूनम, सलोनी और अन्य कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
23 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है। अब देखना होगा कि जनता का रुख किस ओर रहता है।