- धनोल्टी चौकी पर बैठक, CCTV से लेकर पार्किंग व्यवस्था तक निर्देश जारी
थत्यूड़। सोमवार को चौकी धनोल्टी परिसर में थानाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में क्रिसमस और नववर्ष की तैयारियों को लेकर व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, होटल, रिजॉर्ट्स, और कैंप संचालकों के साथ एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया।
थानाध्यक्ष थत्यूड़ अमित शर्मा ने सभी संचालकों को सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी होटलों और रिजॉर्ट्स में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे सही स्थिति में होने चाहिए। बाहर से आने वाले सभी आगंतुकों का प्रॉपर पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लिया जाए।
31 दिसंबर को साउंड सिस्टम पर नियंत्रण:
अमित शर्मा ने निर्देश दिया कि 31 दिसंबर की रात साउंड सिस्टम की ध्वनि उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप होनी चाहिए। सभी गेस्ट के वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क हों।
शराब और हुड़दंग पर सख्ती:
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति शराब के नशे में हुड़दंग करता है या अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।
सघन वाहन चेकिंग अभियान:
गोष्ठी समाप्त होने के बाद चौकी धनोल्टी बैरियर पर पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर एसआई बलवीर रावत चौकी प्रभारी धनोल्टी और प्रकाश जीना सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।