चिन्यालीसौड़: भागीरथी नदी के जलस्तर में कमी के चलते खच्चरों द्वारा जमा अवैध उपखनिज को ट्रकों और पिकअप वाहनों के जरिए परिवहन किए जाने की सूचना पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। सोमवार को तहसीलदार चिन्यालीसौड़ धनीराम डंगवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण करते हुए तीन वाहनों को सीज कर 80,150 रुपये का जुर्माना लगाया।
तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने बताया कि बड़ेथी के पास एक ट्रक (संख्या UK 010 CA 1316) में 12 टन रेत और पिकअप वाहन (संख्या UK 07 CA 8748) में 3 टन रेत भरी पाई गई। वाहन चालकों के पास वैध दस्तावेज न होने पर ऑनलाइन चालान काटे गए।
इसके अलावा धरासू-चिन्याली मोटर मार्ग पर एक अन्य ट्रक (संख्या UK 10 CA 3146) में 14 टन डस्ट और बजरी भरी मिली, लेकिन चालक वैध ई-रवन्ना प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। टीम ने इसे भी सीज कर दिया।
प्रभारी जिला खनन अधिकारी उत्तरकाशी प्रदीप कुमार ने कहा कि जनपद में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
इस कार्रवाई में खनन विभाग से सहायक खनिज पर्यवेक्षक विजय कुटी, सर्वेयर शिवम भंडारी, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।