समय पर दुरुस्ती नहीं हुई तो जिम्मेदार होंगे अधिकारी – डीएम टिहरी
ब्लॉकवार सूची तैयार करने के निर्देश
नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने कहा है कि प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विद्यालय भवनों की समय पर दुरुस्ती नहीं की गई तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद के बेसिक विद्यालयों, जूनियर हाईस्कूलों और इंटर कॉलेजों को हुए नुकसान पर विस्तृत चर्चा की।
क्षति वाले विद्यालयों का होगा स्थलीय निरीक्षण
बैठक में पीपीटी के माध्यम से विद्यालय भवनों की स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों के क्षति आकलन में स्पष्टता नहीं है, वहां संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
मार्गों और आंगन की मरम्मत पर जोर
डीएम ने कहा कि विद्यालयों तक जाने वाले मार्गों को तत्काल मनरेगा के माध्यम से दुरुस्त किया जाए। साथ ही, आंगन और भवन की मरम्मत को भी समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
शून्य छात्र संख्या वाले विद्यालयों पर निर्णय
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य है, उन भवनों की स्थिति की जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजी जाए। ऐसे भवनों के वैकल्पिक उपयोग पर विचार किया जाएगा।
ब्लॉकवार सूची बनेगी
उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों की ब्लॉकवार सूची तैयार की जाए, जिसमें विद्यालय का नाम, स्थान, स्वीकृत नाम, छात्र संख्या, वर्तमान दशा और पिछले वित्तीय वर्ष में प्राप्त धनराशि का विवरण शामिल हो। यह सूची मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में रहे अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी वी.पी. सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षा विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।