मसूरी। संवाददाता सुनील सोनकर | 24 अगस्त 2025
मसूरी-देहरादून मार्ग पर रविवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार बलीनो कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। लेकिन गनीमत रही कि मौके पर समय रहते पुलिस व स्थानीय लोगों की तत्परता ने एक युवक की जिंदगी बचा ली।
पुलिस ने दिखाया साहस, लोगों ने दिया साथ
घटना की सूचना मिलते ही कोलूखेत पुलिस चौकी इंचार्ज महिपाल रावत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया। कार में फंसे घायल युवक को आपदा बचाव उपकरणों की मदद से बाहर निकाला गया। इसके बाद 108 एम्बुलेंस से गंभीर अवस्था में युवक को देहरादून रेफर किया गया।
घायल युवक की पहचान
पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार (नंबर यूके07 डीवाई 0778) सिल्वर रंग की थी। उसमें अकेले पंकज मेहता (28 वर्ष), निवासी श्यामपुर अंबीवाला, प्रेमनगर, देहरादून सवार थे। सिर में गंभीर चोट लगने के बावजूद युवक को जीवित बचा लिया गया।