थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर में सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहकारिता विभाग द्वारा उत्कृष्ट कृषि एवं पशुपालन करने वाले 24 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, 75 कृषकों को दीनदयाल उपाध्याय कृषक कल्याण योजना के अंतर्गत 70.00 लाख रुपये का शून्य ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ ने लाभार्थियों को ऋण वितरित किया और सरकार की किसान हितैषी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि और आत्मनिर्भरता के लिए निरंतर प्रयासरत है। ब्याज मुक्त ऋण योजना किसानों को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।”
शिविर में तहसीलदार धनोल्टी राजेंद्र प्रसाद ममगाई, खंड विकास अधिकारी जौनपुर अर्जुन सिंह रावत, अपर जिला सहकारी अधिकारी आनंद सिंह, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता प्रमोद कुमार, रिटायर्ड कर्मचारी संघ अध्यक्ष खेमराज भट्ट सहित अनेक कृषक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विनोद सेमवाल द्वारा किया गया, जबकि सहायक विकास अधिकारी सहकारिता प्रमोद कुमार ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।