रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़ (जौनपुर): विकासखंड जौनपुर के ग्राम पंचायत परोड़ी में स्थित श्री नाग देवता मंदिर में वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर शुक्रवार रात्रि को भव्य जागरण एवं सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया गया। भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना।
कार्यक्रम में जौनसार के सुप्रसिद्ध लोक गायक सुरेंद्र राणा एवं लोक गायिका कुसुम कुकरेती ने एक से बढ़कर एक गढ़वाली, जौनसारी एवं जौनपुरी भजनों की प्रस्तुतियां दीं। लोक गायक सुरेंद्र राणा ने ‘रेनू ये महासू देवता वंदना’, ‘दर्शनीय’ एवं ‘बनचौरा बाजार’ जैसे भजनों , गीतों से दर्शको को भावविभोर कर दिया। वहीं, लोक गायिका कुसुम कुकरेती ने ‘सेम नाराज’ एवं ‘त्रिजुगी नारायण भगवान’ के भजनों की सुरीली प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंच संचालक सुनील सजवाण ने ‘कन्हैया की बांसुरी’ एवं ‘नंद बाबा को लाल’ जैसे भजनों के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
इस आयोजन में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें राजेश नौटियाल, सुनील थपलियाल, वीरेंद्र राणा, जयपाल केरवान, मंदिर समिति अध्यक्ष कोमल लेखवार, कोषाध्यक्ष गजेश लेखवार, ग्राम प्रशासक विनीत लेखवार, रमेश लेखवार, सुभाष लेखवार, शशिभूषण लेखवार, अजय बधानी, जयंती प्रसाद बधानी एवं महादेव लेखवार प्रमुख रूप से शामिल रहे।
श्रद्धालुओं ने भजनों की धुन पर भावविभोर होकर नृत्य किया और कार्यक्रम की भव्यता में चार चाँद लगा दिए। इस अनुष्ठान के सफल आयोजन के लिए मंदिर समिति एवं ग्रामवासियों ने विशेष सहयोग दिया।