- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का बड़ा तोहफा, गंगी गांव में पहुंची बिजली! | DM Mayur Dixit’s Big Gift – Electricity for Gangi Village!
टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि आखिरकार गंगी गांव में विद्युत लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। यह ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सौगात से कम नहीं है। जिलाधिकारी की सतत निगरानी और लगातार प्रयासों के चलते यह संभव हो पाया कि गंगी गांव अब जल्द ही रोशन होगा।
गौरतलब है कि लंबे समय से गंगी गांव के लोग बिजली सुविधा से वंचित थे। इस दिशा में जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए विद्युत विभाग को आवश्यक निर्देश दिए, जिसके बाद कार्य को गति मिली। वर्तमान में विद्युत लाइन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे उम्मीद है कि जल्द ही गांव के घरों में उजाला फैलेगा।
गंगी गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह उनके लिए ऐतिहासिक क्षण है, जब पहली बार गांव में बिजली पहुंचने जा रही है।