थत्यूड़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना थत्यूड़ पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत राजकीय इंटर कॉलेज बंगशील, जौनपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों सहित 160 लोगों को यातायात नियमों, नशामुक्ति, साइबर क्राइम और महिला एवं बाल अपराधों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और अपने परिजनों को भी जागरूक करने की अपील की। साथ ही, अनावश्यक गतिविधियों और नशाखोरी से दूर रहने का संदेश दिया गया। सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर बल देते हुए छात्रों को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल शिक्षा संबंधी कार्यों के लिए करने की सलाह दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताते हुए छात्रों को किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश के बहकावे में न आने की हिदायत दी। किसी भी प्रकार के साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने की जानकारी दी गई।
नशे के दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए एंटी ड्रग्स कमेटी का गठन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य को अध्यक्ष तथा अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाया गया। कमेटी का उद्देश्य स्कूल परिसर और समाज में नशामुक्ति अभियान को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में एएसआई आदेश शर्मा और जितेंद्र कुमार सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।