थत्यूड़। राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ में शनिवार को मतदाता जागरुकता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में निबंध, चित्रकला और वाद-विवाद जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ELC प्रभारी शहजाद अली खान, मदन मोहन सेमवाल और NSC प्रभारी के नेतृत्व में सभी गतिविधियां संपन्न हुईं।
चित्रकला प्रतियोगिता में दीपिका रावत (कक्षा 10) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, ऋषभ मनवाल (कक्षा 9) और राजेश्वरी (कक्षा 10) ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान और जितेंद्र कोठारी (कक्षा 11) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
निबंध प्रतियोगिता में सोनाली कोकलियाल (कक्षा 12) ने प्रथम, निधि महर (कक्षा 12) ने द्वितीय, और आरती परमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र देवराड़ी ने विजेताओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को न केवल रचनात्मक विकास के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति भी जागरूक करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में पूरे विद्यालय परिवार ने ‘मतदाता जागरूकता शपथ’ ली। इस अवसर पर सभी ने जिम्मेदार नागरिक बनने और मतदान के महत्व को समझने का संकल्प लिया।
थत्यूड़ के राजकीय इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया मतदाता जागरुकता दिवस

Leave a comment
Leave a comment