- बड़कोट में सनातन हिंदू जागृति संगठन के अध्यक्ष महंत केशव गिरी महाराज के आश्रम पर देर रात हुआ पथराव; पुलिस ने शुरू की जांच
रिपोर्ट- सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में स्थित महंत केशव गिरी महाराज के आश्रम में देर रात अज्ञात लोगों द्वारा किए गए पथराव से सनातन संगठनों में रोष फैल गया है। घटना की सूचना पर एसओ दीपक कठैत ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत सहित सनातनी समुदाय के सदस्यों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महंत केशव गिरी महाराज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।