सुभाष बडोनी
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रशासन ने मोरी तहसील के सालरा गांव में अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और खाद्यान्न किट का वितरण किया। प्रशासन ने अग्निकांड से हुए 90 लाख रुपये के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है और प्रभावित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।
राहत और बचाव कार्य
गत दिन सालरा गांव में आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरंतर अपडेट लेते हुए राहत और बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने और प्रभावितों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को अस्थाई सहायता के रूप में 5-5 हजार रुपये वितरित किए।
आवश्यक सामग्री का वितरण
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक प्रभावित परिवार को 01 टेंट, 01 तिरपाल, 01 खाद्यान्न किट (10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 2 किलो दाल, 1 लीटर खाद्य तेल, 1 किलो चीनी, 100 ग्राम चायपत्ती, 250 ग्राम मसाला, 1 किलो नमक आदि), 01 प्रेशर कुकर, 01 बाल्टी, 01 लोटा, 02 थाली, 02 कंबल, 01 रजाई और 02 गद्दे उपलब्ध कराए गए। साथ ही गांव के प्राथमिक विद्यालय में अस्थाई शरणालय भी बनाया गया है।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय कर तहसीलदार मोरी, राजस्व, अग्निशमन, एसडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग, चिकित्सा विभाग और पशु विभाग की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया। आवश्यकता पड़ने पर वायु सेना के हेलीकॉप्टर की सेवाएं लेने हेतु भी अनुरोध किया गया था, हालांकि आग पर नियंत्रण हो जाने के बाद हेलीकॉप्टर की सेवा नहीं ली गई।
भविष्य की योजनाएं और निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जल संस्थान, यूपीसीएल, पीएमजीएसवाई और वेप्कोस के अधिकारियों को तुरंत सालरा जाकर गांव की पेयजल, बिजली आपूर्ति और सड़क निर्माण से संबंधित मामलों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 10 पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त भवनों पर रहने वाले 22 परिवारों को 86 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त 04 भवनों को 03 लाख और 01 कोठार (अन्न भंडारागार) को 01 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता
अग्निकांड के मामलों में आपदा मद में गृह अनुदान अनुमन्य न होने के कारण, प्रभावितों और आग बुझाने के दौरान घायल हुए 06 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि स्वीकृत करने हेतु शासन को पत्र भेजा गया है। धनराशि स्वीकृत होते ही तुरंत प्रभावितों को उपलब्ध करा दी जाएगी।
इस घटना के मद्देनजर, प्रशासन ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है, जिससे प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता और राहत सामग्री प्रदान की जा सके।