रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी में सीवरेज चोक होने की समस्या आम हो गई है जिस कारण कई क्षेत्र में गंदगी और बदबू का आलम है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वही पिछले दिनो एसडीएम मसूरी डा दीपक सैनी ने मसूरी गढ़वाल जल संस्थान, जल निगम, मसूरी होटल एसोसिएशन और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि में के साथ बैठक कर लोगो को सीवरेज पाइप लाइनों में कबाड और किचन वेस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे जिसका अनुपालन करते हुए मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रेपन सिंह रावत द्वारा विभाग की टीम के साथ मसूरी के रेस्टोरेंट होटल और ढाबों का औचक निरीक्षण किया गया। वह 100 से अधिक लोगो को नोटिस दिये गए। मसूरी गढ़वाल जनसंस्थान के सहायक अभियंता त्रेपन सिंह रावत ने कहा कि मसूरी में रेस्टोरेट, होटल और ढाबा संचलाकों के द्वारा मसूरी की सीवरेज पाइप लाइनों में किचन बेस्ट डाला ा रहा है जिससे मसूरी में लगातार सिवरेज पाइप लाइन चोक होने की समस्या आ रही है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही हैै। ऐसे में पूर्व में विभाग द्वारा सभी होटल रेस्टोरेंट डाबों स्वामियों को अपना किचन का बेस्ट डायरेक्ट सीवरेज में ना डालने की अपील की गई थी परन्तु उसके बाद भी कई लोगो द्वारा किचन वेस्ट डारेक्ट सीवरेज पाइप लाइन में डाली गई है जिसके तहत कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि पहले नोटिस देकर सभी लोगो से किचन वेस्ट को सिवरेज पाइप लाइन से तीन दिनों में हटाने के लिये कहा जा रहा है उसके बाद स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा वह किचन वेस्ट सिवरेज पाइल पाइन में पाये जाने पर 5 हजार का जुर्माना और पेयजल और सीवरेज लाइन कनेक्शन को काटने की कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि कई लोगों द्वारा अपना ड्रनेज को भी सीधा सिवरेज लाइन से जोड़ा गया है जो गलत है ऐसे में सभी को नगरपालिका के ड्रेनेज सिस्टम में अपना ड्रेनेज को डालने के निेर्दष दिये गए है।