- 8-9 नवंबर को रामलीला मैदान थत्यूड़ में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन।
- राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान।
- राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ में वार्षिक उत्सव और मेधावी छात्रों का सम्मान।
- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए विशेष पुरस्कार।
थत्यूड़। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ के रामलीला मैदान में 8 और 9 नवंबर को एक भव्य दो दिवसीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्व. विजेंद्र भट्ट की पुण्य स्मृति में समर्पित है, जिसमें स्थानीय प्रशासन के सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। शिविर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और उप जिलाधिकारी की उपस्थिति में लोगों को विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की जानकारी व सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष खेमराज भट्ट ने बताया कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में आंदोलनकारियों के सम्मान को केंद्र में रखकर आयोजन समिति ने विशेष तैयारियां की हैं ताकि राज्य के प्रति उनकी अमूल्य सेवाओं का कृतज्ञता के साथ सम्मान किया जा सके।
इसी क्रम में, राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, थत्यूड़ में भी 9 नवंबर को वार्षिक उत्सव और मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रधानाचार्य रमेश देवराड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सांस्कृतिक आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राएं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही, शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त, इस आयोजन में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होकर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करेंगे।