टिहरी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार टिहरी गढ़वाल जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कैम्पटी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में कैम्पटी पुलिस की टीम ने घण्डियाला गांव में छापेमारी करते हुए अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
दिनांक 27/10/2024 को थाना कैम्पटी पुलिस टीम, क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान घण्डियाला गांव के पास पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों का आभास हुआ। तलाशी के दौरान आरोपी मलखान सिंह (50 वर्ष), निवासी ग्राम घण्डियाला, पट्टी छैज्यूला, थाना कैम्पटी, जनपद टिहरी गढ़वाल, को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी से बरामद अवैध शराब को एक प्लास्टिक केन में ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कैम्पटी में मु0अ0सं0- 26/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां उससे अवैध शराब के अन्य स्रोतों और संभावित तस्करी नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जाएगी।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क है और इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले भर में लगातार छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं और जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
म0उ0नि0 प्रेमा काण्डपाल
अ0उ0नि0 बलबीर सिंह पंवार
हे0कानि0 55 न0पु0 मैराज आलम
कानि0 186 न0पु0 राजेन्द्र सिंह नेगी