थत्यूड़ – जौनपुर विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज बंगसील में शनिवार को परिषदीय परीक्षा 2024 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को मोमेंटो और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल में कुमारी काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इंटरमीडिएट में रोहित ने पूरे स्कूल में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। इनके साथ ही पांच अन्य मेधावी छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अरुण मुंगरा ने सभी छात्राओं को सम्मान पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मनवर सिंह पटवाल, अनिल सेमवाल, अशोक चौहान, गुलशन कुमार, धनवीर सिंह रावत, संजय चौहान, लक्ष्मी चौहान, विजय मोहन गौड़ आदि शिक्षकों के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।