चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया जिसमें सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थाने के मालखाने का रख रखाव और मैस की साफ सफाई की प्रशंसा करते हुए और बेहतर करने की हिदायत दी गई। थाने पर मौजूद समस्त अस्लाह, कारतूस,एवं थाने के अभिलेख माल मुकदमाती, पुलिस भोजनालय, कम्प्यूटर, सीसीटीएनएस कक्ष, आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया। अस्लाह, कारतूसों के बारे में जानकारी लेकर, उनकी हैंडलिंग कराई गई। लंबित मामलों के निस्तारण/अपराधियों के सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया। क्राइम ओ0आर0 लेकर लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के उपरान्त थाने पर मौजूद अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया तथा उनकी समस्याए सुनी गई और त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री डी0एस0 रावत, एवं थाने में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा किया गया कोतवाली कर्णप्रयाग का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए गए सख्त दिशा निर्देश
Leave a comment
Leave a comment