अल्मोड़ा: आज 13 अक्टूबर को ब्रजेन्द्र लाल शाह थिएटर सोसाइटी द्वारा उत्तराखंड के महान रंगकर्मी एवं लोक संस्कृति के संवाहक स्व० ब्रजेन्द्र लाल शाह के जन्म दिवस को ‘लोक दिवस‘ के रूप में मनाया गया. इस बार सोसाइटी ने इस दिवस को बच्चों के साथ मनाया. कार्यक्रम की शुरुवात की बच्चों एवं रंगकर्मियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये. उसके पश्चात् सभी बच्चों ने स्वर्गीय शाह के गाने गाये. कार्यक्रम का समापन उनके द्वारा लिखा गया अमर गीत “बेड़ू पाको बड़ोमासा” लोकगीत गाकर किया गया.
इस अवसर पर कई वरिष्ठ रंगकर्मियों के साथ युवा रंगकर्मी भी उपस्थित थे. रंगकर्मी कमलेश पांडे ने सभी बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़ने की अपील करी साथ ही उन्होंने शाह जी के रंग जीवन के बारे में सभी बच्चों को परिचय कराया. इस अवसर पर युवा रंगकर्मी प्रदीप कुमार ने सभी बच्चों को लोक कलाओं एवं थिएटर विधा की जानकारी दी. अंत में सोसाइटी की उपाध्यक्ष जानकी तिवाड़ी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया. इस अवसर पर तनुज तिवारी, रक्षित तिवारी, स्पर्श कांडपाल व अन्य लोग मौजूद थे.